हार्द‍िक की हरकत पर आकाश अंबानी को नहीं हुआ यकीन, रिएक्शन VIRAL

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का मैच नंबर 16 शुक्रवार को खेला गया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

त‍िलक वर्मा के जाने  के बाद म‍िचेल सेंटनर बल्लेबाजी करने आए. त‍िलक जब 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर र‍िटायर्ड आउट हुए. 

सेंटनर ने आते ही शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके जा रहे 19वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर 2 रन ल‍िए. 

इस तरह मुंबई को आख‍िरी ओवर में 22 रनों की आवश्यकता थी. इस ओवर को आवेश खान ने फेंका. 

हार्द‍िक ने पहली ही गेंद पर छक्का मारा, अगली गेंद पर 2 रन ल‍िए. इसके बाद तीसरी और चौथी गेंद खाली गई. 

इसके बाद पांचवीं गेंद पर स‍िंगल लेकन उन्होंने स्ट्राइक फ‍िर से सेंटनर को दे दी, इस पर आकाश अंबानी को यकीन नहीं हुआ. 

दावा किया जा रहा है कि आकाश अंबानी हार्द‍िक के इस अप्रोच पर नाराज दिखे. 

वहीं हरभजन सिंह, हनुमा व‍िहारी, वीरेंद्र सहवाग तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट ने त‍िलक के र‍िटायर्ट आउट होने पर भी सवाल उठाए. 

हालांकि, इस फैसले के बारे में मैच के बाद कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि त‍िलक को बाहर बुलाना ठीक नहीं था. 

उन्होंने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह एक 'टैक्ट‍ियल ड‍िसीजन' था. वहीं सूर्या भी इस पर न‍िराश दिखे.