साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम इस समय बल्ले से कमाल का खेल दिखा रहे हैं.
PIC: Gettyमार्करम ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 175 रनों की पारी खेली, जिसमें 17 चौके और सात छक्के शामिल रहे.
मार्करम अब नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने जोस बटलर (162) को पछाड़ दिया है.
मार्करम ने इस दौरान डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 199 रनों की पार्टनरशिप की.
एडेन मार्करम को आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का कप्तान बनाया गया है.
हालांकि मार्करम नेशनल ड्यूटी के चलते राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भाग नहीं ले पाए.
मार्करम की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार ने इस मुकाबले में एसआरएच टीम की कमान संभाली.