AI ने बताई पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11, सरफराज और ये ख‍िलाड़ी OUT 

20 NOV 2024

Credit: BCCI, PTI, Instagram 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से होना है. 

इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम क्या होगी, इसे लेकर तमाम दिग्गज अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं. 

ऐसे में हमने भी Meta AI से भारतीय टीम की पर्थ में प्लेइंग 11 को लेकर सवाल किया, इस पर जो जानकारी आई, वह बताते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 जो AI ने बताई, वह काफी दिलचस्प है. 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल बाहर हैं. वहीं टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हवाले है. 

AI ने ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन को वरीयता क्रम में चुना. 

वहीं नंबर 3 पर अभिमन्यु ईश्वरन या देवदत्त पडिक्कल को AI ने जगह दी. नंबर 4 पर विराट कोहली हैं. 

दूसरी ओर नंबर 5 पर ऋषभ पंत को AI ने जगह दी है. वह टीम के स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर होंगे. 

वहीं नंबर 6 पर ध्रुव जुरेल हैं. क्योंकि उनका हाल में ऑस्ट्रेल‍िया दौरे पर बतौर बल्लेबाज प्रदर्शन शानदार रहा है. 

टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और वॉश‍िंगटन सुंदर को जगह दी गई. सुंदर अश्व‍िन की जगह लेते हुए दिखे. 

वहीं तेज गेंदबाजों की कमान  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के हाथ में दिखी. 

वहीं तेज गेंदबाजी के एक और विकल्प और बल्लेबाजी के रूप में AI ने नीतीश रेड्डी को जगह दी. सरफराज AI द्वारा टीम में शामिल नहीं किए गए.  

दूसरी ओर भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर ने हाल में सुझाव दिया कि कि केएल राहुल साउथ अफ्रीका में अपने हालिया प्रदर्शन को देखते हुए छठे नंबर पर अधिक प्रभावी होंगे. 

वहीं कई मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है कि राहुल जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.