AI से होगी PAK क्रिकेट टीम में छंटनी, PCB के प्लान ने उड़ाए होश 

27 AUG 2024

Credit: AP, PCB, Getty

अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से पाकिस्तानी टीम का बेड़ापार होगा. इसका इस्तेमाल कर खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की छुट्टी होगी. 

इसके ल‍िए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्लान तैयार किया है. यह पूरा प्लान PCB अध्यक्ष मोहस‍िन नकवी का है. 

बकौल नकवी, AI का उपयोग आने वाले चैम्प‍ियंस कप में होगा. जिसके बाद पाकिस्तानी की राष्ट्रीय टीम से खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की छुट्टी होगी. 

हाल में पाकिस्तानी टीम को रावलप‍िंडी में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खि‍लाफ हार मिली थी. 

इसके बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और फैन्स ने PCB को लताड़ा था. मोहस‍िन नकवी भी इसके लपेटे में आए थे. 

दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हाल में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. 

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पीसीबी अध्यक्ष ने क्रिकेट स‍िस्टम पर 'सर्जरी' का झूठा वादा किया था. 

नकवी ने अपने सर्जरी वाले बयान पर भी बात की. वह बोले- मैंने सर्जरी की बात इसलिए की क्योंकि हमें अपनी प्रॉब्लम्स को ठीक करने की जरूरत है. 

लेकिन जब हम देखते हैं कि उन्हें कैसे हल किया जाए, तो हमारे पास कोई ठोस डेटा या प्लेयर्स का पूल नहीं है. जिससे हम मदद ले सकें. 

पूरी व्यवस्था गड़बड़ थी, चैंपियंस कप बेहतरीन प्रतिभाओं को सामने लाएगा और हमारे पास होने वाले खेलों का रिकॉर्ड होगा. 

नकवी बोले- सर्जरी के लिए आपको हर तरह के सभी उपकरणों की आवश्यकता होती है.