Air India हादसे पर क्रिकेटर की पत्नी हुई दुखी, व‍िजय रूपाणी की शोकसभा में छलके आंसू

18 JUN 2025

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी र‍िवाबा जडेजा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की प्रार्थना सभा में पहुंचीं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, 

जहां वो उनकी पत्नी अंजलिबेन रूपाणी को गले लगाकर भावुक हो गईं और उनकी आंखें भर आईं. 

VIDEO 

मंगलवार को हुई इस प्रार्थना सभा में र‍िवाबा जैसे ही अंजल‍िबेन रुपाणी से मिली तो वह खुद को रोक नहीं पाईं और उनके आंसू छलक गए. 

र‍िवाबा जडेजा जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधानसभा की सदस्य हैं. वह 8 दिसंबर 2022 को चुनी गई थीं. 

श्रद्धांजलि सभा में र‍िबावा के इतर कई और राजनेता भी शामिल हुए, इसमें अरव‍िंद केजरीवाल भी शामिल हुए. 

ध्यान रहे गुरुवार (12 जून) को हुए एयर इंडिया हादसे में मारे गए 270 लोगों में गुजरात के पूर्व सीएम व‍िजय रूपाणी भी शामिल थे. 

यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गई.