Bravo and Dhoni

चेन्नई टीम का ये धांसू कोच अब वर्ल्ड कप में मचाएगा धमाल, इस टीम ने दी बड़ी जिम्मेदारी

AT SVG latest 1

21 May 2024

Getty, PTI, BCCI, Social Media

Dwayne bravo Lasith Malinga

IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

Afghanistan Team

यह जिम्मेदारी अफगानिस्तान टीम ने दी है. उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ड्वेन ब्रावो को टीम का गेंदबाजी कंसल्टेंट बनाया है.

ambati rayudu dwayne bravo

टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होगा. जबकि चेन्नई टीम IPL प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है.

Bravo WI 1

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपनी टीम के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. उनका टी20 में धांसू रिकॉर्ड रहा है.

Bravo WI

ब्रावो ने 295 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 6423 रन बनाए और 363 विकेट लिए हैं. उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 227 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं. 

Bravo Gayle

ब्रावो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 625 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 7000 रन भी बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में वो सबसे सफल स्टार ऑलराउंडर हैं.

Afghanistan Team World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तानी टीम  रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जाजई, सलीम सफी