25 June 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तानी टीम ने इतिहास रच दिया है.
बांग्लादेश को हराकर अफगान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.
इस जीत के बाद अफगानिस्तान में लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर जश्न मना. इसके कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं.
अफगानिस्तान की सड़कों पर इतनी भीड़ जुटी की सरकार को उसे रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल तक करना पड़ गया.
कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रशासन ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
वीडियो...
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें फैन्स जश्न मनाते दिख रहे हैं.
वीडियो...
अब अफगानिस्तान टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. यह मैच 27 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा.