27 जून 2024
Credit: AP, ICC
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल नंबर 1 साउथ अफ्रीका के नाम रहा. साउथ अफ्रीका ने 27 जून को अफगानिस्तान को 9 विकेट से शिकस्त दी.
त्रिनिदाद के तारोबा में हुए इस मैच में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए, जो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के इतिहास का सबसे कम स्कोर रहा.
जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने महज 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर 29 जून को बारबाडोस में होने वाले फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली.
इस मैच में अफगानी बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई, केवल अजमतुल्लाह उमरजई (10) ही हाइएस्ट स्कोरर रहे. एक्स्ट्रा का योगदान 13 रहा.
साउथ अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स (29) और कप्तान एडेन मार्करम (23) अंत तक टिके रहे और अपनी टीम को जीत तक ले गए. दोनों ही नॉट आउट लौटे.
अफ्रीकी टीम से एकमात्र होने वाले बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (5) रहे, जो फजलहक फारुकी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
वहीं इस मैच को हारने के बाद अफगानी खिलाड़ी बेहद उदास नजर आ गए, उनके चेहरे से उदासी साफ तौर पर छलक रही थी.
वहीं अफगानी कप्तान राशिद खान का एक फोटो ऐसा आया, जिसे देखकर लगा कि वह अपने आंसू छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बगल में ही हेड कोच जोनाथन ट्रॉट भी थे.
कुल मिलाकर अफगानिस्तान टीम का दिल इस हार से बुरी तरह से टूट गया, क्योंकि वो पूरे टूर्नामेंट में चैम्पियन की तरह खेले थे.
फिलहाल अफगानिस्तान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचकर इतिहास रचा था. उसने अपने इस सफर में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को पटखनी दी थी.
देखें VIDEO