10 Sep 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा में 9 सितंबर से होना है, जो बारिश के कारण दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका.
टेस्ट के लिए की गई व्यवस्थाओं की रोज पोल खुल रही है. पहले दिन मैदान को खेल के लिए तैयार नहीं किया जा सका जबकि बारिश बहुत कम हुई थी.
दूसरे दिन तो हद ही हो गई. इंटरनेशनल क्रिकेट का दर्जा रखने वाले स्टेडियम में कैटरिंग स्टाफ वॉशरूम के पानी से बर्तनों को धोता हुआ नजर आया.
बाकी कामों के लिए भी कैटरिंग स्टाफ ने वॉशरूम के पानी का ही इस्तेमाल किया. मैच की कवरेज के दौरान स्पोर्ट्स तक को यह नजारा दिखा.
आज तक को मिली जानकारी के अनुसार, ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में नाकाम रहा तो उसने टेंट हाउस से किराये पर पंखे और कवर्स मंगाए.
इसके अलावा जिन जगहों पर पानी ज्यादा भरा था वहां से मिट्टी को खोदकर निकाला गया. उसकी जगह सूखी मिट्टी भरी गई. लेकिन इससे भी कामयाबी नहीं मिली.