ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जाम्पा और मार्कस स्टोइनिस सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
PIC: Getty Imagesबिग बैश लीग ने दोनों की एक तस्वीर शेयर की जो चंद मिनटों में वायरल हो गई.
इस तस्वीर में एडम जाम्पा टीममेट स्टोइनिस को गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं.
मेलबर्न स्टार्स ने भी दोनों की एक तस्वीर शेयर की. जाम्पा और स्टोइनिस मेलबर्न स्टार्स के लिए बीबीएल खेलते हैं.
साल 2019 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जाम्पा और स्टोइनिस का एक वीडियो शेयर किया था.
उस वीडियो में दोनों के बीच के रिश्ते को लेकर बात की गई थी.
आपको बता दें कि एडम जाम्पा ने पिछले साल हेटी लेह पामर से शादी की थी.