6 AUG 2024
Credit: Instagram
पेरिस ओलंपिक में लापहरवाही का एक और मामला सामने आया है. इसमें एक खिलाड़ी ने खाने में कीड़े मिलने की बात कही है.
ब्रिटेन के तैराक एडम पीटी ने खुलासा किया कि एथलीटों को ओलंपिक गांव के भोजन में कीड़े मिले हैं.
वहीं इस स्टार खिलाड़ी ने पेरिस 2024 में 'लंबी कतारों' और मांस की कमी पर भी निशाना साधा.
एडम पीटी पेरिस ओलंपिक से एक रजत पदक विजेता के साथ स्वदेश लौट गए हैं.
ब्रिटिश ब्रेस्टस्ट्रोक स्टार को 100 मीटर दौड़ के अगले दिन कोविड हो गया था.
पीटी ने खुलासा किया है कि वह ओलंपिक खेलों के बाद खेल से दूर हो जाएंगे.
छह बार के ओलंपिक पदक विजेता ने पेरिस ओलंपिक में रहने की व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले नवीनतम एथलीट हैं.
वहीं उन्होंने पेरिस में खिलाड़ियों के लिए मिली कैटरिंग से भी पर्दा उठाया है, उन्होंने दावा किया है कि 'मछली में कीड़े' भी थे.