24 Sep. 2024
Getty, PTI, AFP, Social Media
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जो काफी वायरल हो रहा है.
माइकल वॉन एक पॉडकास्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से बात कर रहे थे. इसी दौरान वॉन से एक सवाल किया गया.
वॉन से पूछा- यदि IPL में धोनी, कोहली, रोहित एक टीम में हों, और किसी एक को खिलाना, किसी एक को बेचना और किसी एक को बेंच पर बैठाना हो, तो क्या करेंगे?
इस पर वॉन ने तपाक से कहा- मैं धोनी को खिलाउंगा. मुझे नहीं लगता कि कोई भी इससे बेहतर रहा है. कोहली को टीम में जगह नहीं मिलेगी. धोनी कप्तान होंगे.
वॉन ने कहा- बेचना हो तो मैं विराट को बेचूंगा, क्योंकि उसने अब तक IPL खिताब नहीं जीता है. रोहित ने 6 बार खिताब जीता है. धोनी 5 बार चैम्पियन बने हैं.
वॉन ने कहा- इसलिए मैं धोनी को खिलाउंगा, विराट को बेचूंगा. दूसरा किसे बेंच पर बैठाना है? मैं रोहित को धोनी का सब्स्टिट्यूट रखकर उन्हें बेंच पर बैठाउंगा.
वॉन ने आगे कहा- मैं उससे (कोहली) से बहुत सारा पैसा कमा सकता हूं. वो बहुत सारा पैसा लेकर कहीं और चला जाएगा. यह एक अच्छा बिजनेस भी होगा.
वीडियो...
बता दें कि IPL में मुंबई और चेन्नई ने बराबर 5-5 बार खिताब जीते हैं. जबकि कोलकाता टीम ने 3, हैदराबाद ने 2, गुजरात-राजस्थान ने 1-1 बार खिताब जीता है.