अभिषेक का ताबड़तोड़ शतक, बहन कोमल हुईं खुश... फैमिली के सामने नाचीं, VIDEO

8 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 100 रनों से जीत लिया. 

यह अभिषेक शर्मा का दूसरा इंटरनेशनल मैच रहा, जिसमें उन्होंने अपना पहला शतक जमाया. उन्होंने 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली.

अभिषेक ने मैच में 8 छक्के और 7 चौके जमाए. इस पारी के बाद अभिषेक की बहन कोमल शर्मा ने माता-पिता के सामने जमकर डांस किया.

कोमल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भाई अभिषेक का शतक पूरा होने पर नाचती दिखाई दीं. जबकि माता-पिता आगे बैठे दिखे.

बता दें कि अभिषेक ने लगातार 3 छक्के लगाकर शतक पूरा किया था. जबकि अपने डेब्यू इंटरनेशनल मुकाबले में अभिषेक खाता भी नहीं खोल सके थे.

अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू के बाद सबसे जल्दी यानी दूसरे ही मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने दीपक हुड्डा (3 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा.

वीडियो..