अभिषेक ने इस बल्लेबाज से उधार मांगकर लिया बैट, फिर जड़ा शतक, VIDEO

8 July 2024

Credit: BCCI/Getty

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 100 रनों से जीत हासिल की थी.

मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे. अभिषेक 47 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे.

अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया है. अभिषेक ने कहा कि उन्होंने इस मैच में कप्तान शुभमन गिल के बैट से बल्लेबाजी की.

अभिषेक ने कहा कि वह कमबैक के लिए शुभमन गिल के बैट से खेलते हैं. अभिषेक ने कहा कि शुभमन आसानी से बैट देते नहीं हैं और उन्हें मुश्किल से बल्ला मिला.

अभिषेक शर्मा ने पारी के 14वें ओवर में वेलिंगटन मसाकाद्जा के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. 

बता दें कि अपने डेब्यू मुकाबले में अभिषेक खाता नहीं खोल सके थे. मगर इस मुकाबले में उन्होंने धमाल मचा दिया. 

अभ‍िषेक शर्मा और शुभमन गिल जिगरी दोस्त हैं. दोनों ने जून‍ियर लेवल पर एक दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेला है.