6 हार और 2 जीत... क्या अब भी IPL फाइनल खेल पाएगी ये टीम?
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
इस आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीम दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन सुधरने का नाम ले रहा है. पिछली दो जीत के बाद उसे एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा.
IPL का मैच नंबर दिल्ली के 40 अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ. जिसमें आईपीएल की दो फिसड्डी टीमों (SRH vs DC) के बीच मुकाबला था.
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 197 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 188 रन बना सकी.
इस तरह हैदराबाद को 9 रनों से रोमांचक जीत मिली. इस मैच में अक्षर पटेल को निचले क्रम में खिलाने पर टीम की खूब आलोचना हुई. दिल्ली को आईपीएल में लगातार पांच हार झेलनी पड़ी थीं.
दिल्ली को अभी टूर्नामेंट में 6 मैच खेलने हैं. ऐसे में अगर वह ये सारे मैच जीत जाती है तो उसे 12 अंकों का फायदा होगा. दिल्ली के पहले के 4 अंक है.
ऐसे में उसके कुल अंक 16 हो जाएंगे, लेकिन फिलहाल डेविड वॉर्नर की टीम का जो हालिया फॉर्म है. उससे उनके लिए दूर की कौड़ी है.
अगर ऊपर वाले समीकरण के हिसाब से दिल्ली खेली तो वह कई टीमों का गणित खराब कर सकती है, आखिरी में फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा.
वैसे दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम 2013 में भी 6 बार लगातार अपने IPL मैच हारी थी. IPL 2019 में RCB ने 6 मैचों में शिकस्त झेली थी.
IPL 2012 में डेक्कन चार्जर्स ने लगातार पांच हार झेली थीं. मुंबई इंडियंस को IPL के 2014 सीजन में भी लगातार 5 लगातार हार का सामना करना पड़ा था.