16 May 2025
Credit: AP, PTI, Getty
इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन काउंटी क्रिकेट में वापसी को तैयार है.
43 साल के जेम्स एंडरसन अपने विदाई टेस्ट के करीब एक साल बाद काउंटी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.
जेम्स एंडरसन काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
एंडरसन को आखिरी बार जून 2024 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में देखा गया था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना विदाई टेस्ट खेला था.
उसके बाद से एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं.
एंडरसन ने इस साल की शुरुआत में लंकाशायर के साथ एक साल का करार किया था, लेकिन पिंडली की चोट के कारण वह सीजन के पहले पांच मैच नहीं खेल पाए थे.
उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में डर्बीशायर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए लंकाशायर की टीम में शामिल किया गया है, जो शुक्रवार को शुरू होने वाला है.
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 188 मैचों में कुल 704 विकेट लिए थे.
वह 401 मैचों में कुल 991 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
वैसे एंडरसन ने खुद को 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड किया. लेकिन उनको भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था.