VIDEO: पूल में मजे करते दिखी IPL की सबसे फ‍िसड्डी टीम

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

इंडियन प्रीम‍ियर लीग 2023 की सबसे फ‍िसड्डी टीम दिल्ली कैपिटल्स है. वह इस समय सबसे न‍िचले पायदान पर है. 

दिल्ली की टीम के आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में कुल आठ अंक हैं. दिल्ली ने 11 में से 4 मैच जीते हैं और 7 में हार मिली है.

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम का स्व‍िम‍िंग पूल में पूल पार्टी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स के ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर‍ किया गया है.  जिसमें टीम के ख‍िलाड़ी स्व‍िम‍िंग पूल में जमकर इंजॉय करते हुए द‍िखे.

इस वीडियो में जमकर कप्तान डेव‍िड वॉर्नर, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा समेत टीम के कई ख‍िलाड़ी नजर आ रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 13 मई को पंजाब किंग्स से अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली) में होगा. दिल्ली को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.

वैसे दिल्ली की टीम की प्लेऑफ मुकाबला खेलने की उम्मीदें लगभग खत्म हैं, लेकिन अगर वह अपने शेष मैच जीतती और अन्य टीमें मैच हारती हैं, तो दिलचस्प तस्वीर सामने सकती है. वहीं काफी कुछ नेट रन रेट पर भी न‍िर्भर करेगा.