कौन हैं वो 3 कप्तान, ज‍िन्होंने भारत को इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में द‍िलाई महाजीत

19 JUN 2025 

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैच होने हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty,

पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहेगी.

भारतीय टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. आख‍िरी बार राहुल द्रव‍िड़ के नेतृत्व में 1-0 से सीरीज जीती थी. 

उससे पहले कप‍िल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1986 में 2-0 से सीरीज जीती थी. 

भारतीय टीम ने सबसे पहले इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज अजीत वाडेकर के नेतृत्व में 1971 में 1-0 से जीती थी.  

2007 के बाद दो बार 2011 और 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा. दोनों ही बार भारतीय टीम को सीरीज में हार मिली. 

वहीं 2018 और 2022 में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंड‍िया ने इंग्लैंड का दौरा किया. 2018 में भारतीय टीम को हार मिली तो तो 2022 के टूर पर भारतीय टीम ने बराबरी की थी.

इंग्लैंड दौरे के लिए 19 सदस्यीय भातीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, 

ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्ष‍ित राणा

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट : 136,  भारत जीता: 35, इंग्लैंड जीता:  51, ड्रॉ: 50  भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (इंग्लैंड में)   कुल टेस्ट: 67, भारत जीता: 9, इंग्लैंड जीता: 36, ड्रॉ: 22  भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (भारत में)  कुल टेस्ट: 69, भारत जीता: 26, इंग्लैंड जीता:15, ड्रॉ: 28

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल  टेस्ट 1 : 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स टेस्ट 2: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम टेस्ट 3 : 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन टेस्ट 4: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट 5 : 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन