Aajtak.in/Sports
शाहिद आफरीदी के दामाद शाहीन शाह आफरीदी इन दिनों इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं.
इंग्लैंड में इन दिनों द हंर्डेड मेन्स कम्पटीशन चल रहा है. जिसमें हर टीम को 100 बॉल खेलने को मिलती हैं.
इस टूर्नामेंट का एक मैच 2 अगस्त को वेल्स फायर मेन-मैनचेस्टर ऑरिजनल्स मेन के बीच कार्डिफ में हुआ. हालांकि, यह मैच केवल 40 गेंदों का हुआ.
इस मैच को वेल्स फायर ने 9 रनों से जीता. लेकिन इस मैच में वेल्स फायर की ओर से खेलने उतरे शाहीन शाह आफरीदी पर सभी की नजरें थीं.
शाहीन शाह आफरीदी ने अपने स्पेल की 10 गेंदों में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. शुरुआती दो विकेट तो उन्होंने लगातार आउट किए.
शाहीन का पहला शिकार फिल साल्ट बने, फिर उन्होंने लॉरी इवांस को आउट किया. इसके बाद उनके सामने मैक्स होल्टन थे.
मैक्स होल्डन ने इसके बाद शाहीन की 6 गेंदों पर 4, 4, 4, 4, 2, 4 (22) रन कूट दिए. इसके बाद तो शाहीन की हालत पतली हो गई.
शाहिद आफरीदी के दामाद शाहीन जहां शुरुआत में दो विकेट लेकर उछल रहे थे, इसके बाद तो उनके कंधे झुक गए.
इससे पहले जुलाई में शाहीन ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए बर्मिंघम बियर्स के खिलाफ पहले ही ओवर में 4 विकेट लिए थे.