27 June 2025
Credit: PTI
आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पांच वनडे और 2 मल्टी डे मुकाबले खेल रही है.
Credit: Getty Images
दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जून (शुक्रवार) को होव में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की.
Credit: Getty Images
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने भी बल्ले से गदर काटा. वैभव ने महज 19 गेंदों पर 48 रन बनाए.
Credit: Sussex Cricket
इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और तीन चौके निकले. वैभव को राल्फी अल्बर्ट ने आउट किया.
Credit: Sussex Cricket
खास बात यह है कि वैभव इस मुकाबले में विराट कोहली की 18 नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरे थे.
Credit: Sussex Cricket
आयुष म्हात्रे की बात करें तो उन्होंने चार चौके की मदद से 30 गेंदों पर 21 रन बनाए. वैभव-आयुष के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप हुई.
Credit: Sussex Cricket
मुकाबले में इंग्लैंड अंडर-19 ने 174 रन बनाए थे. फिर 175 रनों के टारगेट को इंडिया अंडर-19 ने 26 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया.
Credit: Sussex Cricket
14 साल के वैभव सूर्यवंशी और 17 साल के आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी थीं.
Credit: BCCI
आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 7 मैचों में 34.28 के एवरेज से 240 रन बनाए.
Credit: BCCI
वहीं वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 7 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए थे.
Credit: PTI