Horned Frog Species Arunachal Pradesh

क्या आपने देखा है सींग वाला मेंढक? भारत के इस राज्य में मिली है नई प्रजाति

AT SVG latest 1

5 July 2024

Credit: ZSI

Horned Frog Himachal 1

भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश में मेंढक की नई प्रजाति मिली है. इस मेंढक के सींग (Horned Frog) है.

Credit: ZSI

g93469e508 1720171312

इस मेंढक का नाम स्थानीय जनजाति अपतानी के नाम पर जेनोफ्रीस अपतानी रखा गया है. इसे खोजने वाली टीम के लीडर है बिक्रमजीत सिन्हा और भास्कर साइकिया.

Horned Frog Himachal

अरुणाचल प्रदेश के टेल वन्यजीव अभयारण्य (WLS) के जंगलों में यह मेंढक पाया जाता है. इसे खोजा है भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के विज्ञानियों ने.

Credit: ZSI

g1725e66fb 1720171312

इस नए मेंढक की प्रजाति का नाम अरुणाचल प्रदेश की अपतानी जनजाति के नाम पर है. यह जनजाति निचली सुबनसिरी घाटी में रहती है.

g0bc6b4e67 1720171230

यह मेंढक पूर्वी हिमालय और इंडो-बर्मा जैवविविधता वाले इलाके में मिलता है. 

Horned Frog Species Arunachal Pradesh 1

टेल वन्यजीव अभयारण्य के अलावा शोधकर्ताओं ने 2022 में पश्चिमी अरुणाचल से कैस्केड मेंढकों की तीन नई प्रजातियों की खोज की थी.