मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट

10 April 2025

आजतक साइंस डेस्क

एक इंसान के शरीर में कितना फैट होगा ये बहुत हद तक उस मौसम का असर हो सकता है, जिस समय उसकी मां ने आपको कंसीव किया.

Credit: AI

जापान में 356 वॉलंटियर्स की स्टडी में पाया गया कि ठंड के मौसम में गर्भधारण करने वाले लोगों में एक विशेष प्रकार की वसा अधिक सक्रिय थी.

Credit: AI

उनमें ब्राउन एडिपोज टिश्यू की गतिविधि अधिक थी. ब्राउन एडिपोज टिश्यू एक प्रकार का वसा है जो ऊर्जा को जलाता है.

Credit: Nature

ब्राउन एडिपोज टिश्यू इंसान को गर्म रखता है और रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करता है. 

Credit: Nature

ठंड में गर्भधारण करने वाले लोगों का शरीर गर्म में गर्भधारण करने वालों से अलग तरीके से काम करता है.

Credit: GettyImages

ठंड में गर्भधारण करने वाले लोगों में ऊर्जा की खपत अधिक थी, वजन कम था.

Credit: AI

शोधकर्ताओं का मानना है कि ब्राउन वसा की गतिविधि ही उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करती है.

Credit: AI