11 February, 2022

अपने साथ मौत लिए घूमती हैं ये खतरनाक पनडुब्बियां

 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस पनडुब्बियां जल, जमीन और हवा तीनों पर हमला करने में सक्षम होती हैं. इनके युद्ध में उतरने पर मानिए तबाही पक्की है.

Pic credit: US Navy

हम यहां आपको दुनिया की 10 सबसे खतरनाक पनडुब्बियों के बारे में बता रहे हैं.

Pic credit: Getty images

रूस ऑस्कर-2 क्लास को वापस अपग्रेड करके दुनिया की सबसे खतरनाक पनडुब्बी बना दिया गया है. ये 508.9 फीट लंबी न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल सबमरीन है. 

Pic credit: Reuters

ओहायो क्लास दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बी हैं. इनमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें लगाई गई हैं. 

Pic credit: Reuters

सीवूल्फ क्लास दुनिया की सबसे शानदार और महंगी हंटर-किलर सबमरीन है.  ये न्यूक्लियर अटैक सबमरीन हैं. इनकी लंबाई 353 से 452.8 फीट तक होती है.

Pic credit: US navy

वर्जिनिया क्लास अमेरिकी नौसेना की एक परमाणु ईंधन संचालित अटैक सबमरीन है. यह सीवूल्फ से छोटी और सस्ती है. लेकिन बेहद घातक है.

Pic credit: Getty images

ये रूस की अत्याधुनिक न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन है. जिसके प्रोजेक्ट का नाम है प्रोजेक्ट-885 यासेन. इसे पश्चिमी देश ग्रेनी क्लास बुलाते हैं

Pic credit: India today

सिएरा-2 क्लास,रूस की काफी महंगी पनडुब्बियों में से एक है. ज्यादा कीमत के बावजूद रूसी नौसेना इसे चला रही है. ये रूस की सबसे खतरनाक पनडुब्बियों में से एक है. 

Pic credit: India today

इम्प्रूव्ड लॉस एंजेल्स क्लास न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन हैं. इनकी लंबाई 362 फीट और बीम 33 फीट है.

Pic credit: US navy

अकुला क्लास  सोवियत संघ के समय बनी दुनिया की खतरनाक न्यूक्लियर अटैक सबमरीन की लंबाई 362 से 372 फीट तक होती है. 

Pic credit: Reuters 

 2009 में जापानी मैरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्सेस ने पहले सोरयू क्लास सबमरीन की डिलिवरी ली थी. यह एक डीजल इलेक्ट्रिक अटैक सबमरीन है.

Pic credit: FB Japan Navy
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More