4 June 2024
Credit: ESO
दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप लगभग बनकर तैयार है. अंतरिक्ष की गहराई में झांकने वाले टेलिस्कोप का गुंबद तैयार हो चुका है. इस टेलिस्कोप का नाम है एक्स्ट्रीमली लार्ज टेलिस्कोप (Extremely Large Telescope - ELT).
Credit: ESO
इसे सेरो आर्माजोन्स पहाड़ पर यूरोपियन साउदर्न ऑब्जरवेटरी (ESO) बना रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा विजिबल और इंफ्रारेड-लाइट टेलिस्कोप होगा. यह चिली के अटाकामा रेगिस्तान में बनाया जा रहा है.
Credit: ESO
माना जा रहा है कि साल 2028 में यह अपना काम शुरू करेगा. ESO ने पहली बार टेलिस्कोप के गुंबद के अंदर से रात की तस्वीर जारी की थी, जिसमें आकाशगंगा दिख रही है.
Credit: ESO
इन तस्वीरों में आकाशगंगा का सेंटर दिख रहा है. यह ढांचा 262 फीट ऊंचा और 289 फीट चौड़ा है. अब इस गुंबद के चारों तरफ गहरे नीले रंग के पैनल्स लगेंगे. ये सुरक्षा प्रदान करने वाले इंसुलेटेड कवर होते हैं.
Credit: ESO
जब यह काम पूरी तरह से हो जाएगा. तब टेलिस्कोप को इंस्टॉल किया जाएगा. इसके बाद टेलिस्कोप को रात में ही ऑपरेट किया जाएगा. ताकि हल्की सी रोशनी को भी कैप्चर किया जा सके.
Credit: ESO
चिली के अटाकामा रेगिस्तान में तापमान काफी तेजी से ऊपर और नीचे जाता है. इसलिए दिन में टेलिस्कोप की सुरक्षा के लिए गुंबद बंद रहेगा, जिससे इसका तापमान सामान्य रहेगा.
Credit: ESO
गुंबद के बीच में ही मुख्य ढांचा बना है. इसे एजीमुथ स्ट्रक्चर कहते हैं. यही टेलिस्कोप को संभालता है. टेलिस्कोप पूरी तरह से सिर्फ और सिर्फ रात में ही इस्तेमाल किया जाएगा.
Credit: ESO