aajtak.in
ब्राजील में दुनिया का पहला ऐसा जीव मिला है जो आधा लोमड़ी और आधा कुत्ते जैसा दिखता है.
दरअसल, इसका पता तब चला जब ब्राजील में एक कार के सामने आने से यह जख्मी हो गया.
इस जीव का नाम डॉग्जिम (Dogxim) है. ये डॉग और फॉक्स का क्रॉसब्रीड है. वैज्ञानिकों को मादा डॉग्जिम मिली है.
जांच में पता चला है कि इसकी मां पैम्पास लोमड़ी थी. जबकि पिता एक पालतू कुत्ता. वैज्ञानिकों ने देखा है कि इसके अंदर कुत्ते और लोमड़ी के जीन्स हैं.
इसके शरीर का आकार, रंग, सब मिला-जुला दिखता है. इसके अंदर दोनों जानवरों का व्यवहार है.
इसके कान बेहद नुकीले, मोटे और फर वाले हैं. साथ ही इसका थूथन (Snout) बेहद लंबा है.
डॉग्जिम इंसानों से भागती नहीं. यह इंसानों से प्यार करती है. उनकी गोद में रहना पसंद करती है. इसे थपथपाने पर यह खेलने लगती है.
इलाज के दौरान इसने कुत्ते की तरह भौंका. कुछ देर खिलौनों से खेली भी. लेकिन इसकी चाल-ढाल पूरी तरह से लोमड़ी जैसी थी.
यह पहली बार है लोमड़ी और कुत्ते की क्रॉस ब्रीडिंग का मामला सामने आया है. जेनेटिक टेस्ट में पता चला है कि इसके पास 76 क्रोमोसोम्स हैं. जबकि लोमड़ी में 74 और कुत्ते में 78 होते हैं.