उगते और डूबते सूरज का रंग लाल क्यों? वजह जानते हैं?

8 March, 2022

आम तौर पर सूरज चमकीला और सफेद रंग का ही दिखाई देते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त सूरज लाल रंग का दिखता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या आप जानते हैं कि सूरज के लाल रंग के दिखने की वजह क्या है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसकी वैज्ञानिक वजह प्रकाश का प्रकीर्णन (Scattering of Light) है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सूरज से निकलने वाली किरणें सफेद रंग की ही दिखाई देती हैं. हालांकि, यह सफेद प्रकाश इंद्रधनुष के 7 रंगों से मिलकर बनता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्रकाश वायुमंडल में गैस, धूल के कणों पर पड़ता है तो वो इसे सोखकर सभी दिशाओं में फैला देते हैं. इसे ही प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सूरज का प्रकाश जब धरती के वातावरण में दाखिल होता है तो यहां मौजूद कणों से टकराकर फैल जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिजिक्स के नियमों के मुताबिक, जिन रंगों की वेवलेंथ कम होती है, वे ज्यादा से ज्यादा फैलती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चूंकि, नीले रंग की वेवलेंथ लाल, नारंगी या पीले की तुलना में कम होती है, इसलिए वो पृथ्वी के वातावरण में ज्यादा फैलती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

सूर्य का प्रकाश धरती के वातावरण में प्रवेश करते ही धूल के कणों से टकराकर बिखर जाता है. बिखरा हुआ प्रकाश नीले और बैंगनी रंग का होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नीले रंग प्रकीर्णन बैंगनी की तुलना में कहीं ज्यादा होता है. यही वजह है कि आसमान का रंग अधिकांशत: नीला ही दिखाई देता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आसमान का नीला रंग दिखना प्रकाश के प्रकीर्णन (scattering of light) की वजह से होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डूबते वक्त सूरज हमारी धरती के क्षैतिज से कुछ ऊपर होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में सूरज की किरणों को धरती तक पहुंचने में ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लाल रंग की वेवलेंथ सबसे ज्यादा जबकि प्रकीर्णन सबसे कम होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त आंखों में पहुंचने वाले प्रकाश में ज्यादा ज्यादा तीव्रता लाल रंग की होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यही वजह है डूबते हुए सूरज का रंग लाल दिखाई देता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram