कभी आपने सोचा है कि लोग दूसरों की जिंदगी में क्यों रुचि लेते हैं? दूसरों के राज जानने की दिलचस्पी क्यों होती है?
क्या वजह है जो हम दूसरों, और यहां तक कि अनजान लोगों का भी दरवाजा खुला होने पर झांकने लगते हैं?
एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ सोशल एंड बिहेवियरल साइंसेज ने इसपर एक स्टडी की है.
इसके अनुसार लोगों में दूसरों के सीक्रेट जानने की इच्छा हमेशा ही होती है. चाहे फिर वो चुपके से डायरी पढ़ना हो, या फिर छिपकर बातें सुनना.
ऐसा करने से एक किस्म की खुशी मिलती है, जो बिल्कुल वैसा ही है जैसे डोपामाइन हार्मोन का बढ़ना. इस खुशी की कई वजहें भी बताई गईं.
जैसे इंसान अगर अपने सीक्रेट दुख की बात करे तो सुनने वाले को एक किस्म का संतोष मिलता है कि वही अकेला दुखी नहीं.
या फिर कोई अगर अपने किसी डार्क सीक्रेट की बात करे तो अगला ये सोचकर खुश होता है कि मैं ही अकेला नैतिक तौर पर कमजोर नहीं.
अध्ययन में यह भी देखा गया कि कई सीक्रेट आमतौर पर एक से दूसरे तक फैलते जाते हैं. स्टडी में और क्या पता चला, जानने के लिए क्लिक करें.