बारिश या आंधी-तूफान के दौरान बिजली कड़क रही हो तो पेड़ के नीचे या फिर खिड़की के पास खड़ा नहीं होना चाहिए.
बिजली कड़कने के दौरान शावर नहीं लेना चाहिए और न बर्तन धोने चाहिए. ऐसा जानलेवा साबित हो सकता है.
बारिश में अगर घर पर बिजली गिरती है, तो बिजली जमीन में समाने के लिए कम से कम प्रतिरोध का रास्ता अपनाएगी.
पाइप में मेटल के तार या पानी जैसी चीजें बिजली को जमीन पर चलने के लिए एक सुविधाजनक रास्ता देती हैं.
बाथरूम के शावर में पानी और धातु दोनों होते हैं, जिससे यह बिजली के लिए एक आदर्श मार्ग बन जाता है.
इसलिए सलाह दी जाती है कि अगर बिजली कड़क रही हो तो घर में पानी से जुड़ा कोई काम न करें. धुलाई भी न करें.
बारिश में कड़कती बिजलियों के बीच कंक्रीट की दीवार से लग कर भी न खड़े हों.
ठीक इसी तरह बिजली के आउटलेट में प्लग की गई किसी भी चीज़ जैसे कंप्यूटर, टीवी, वाशिंग मशीन का इस्तेमाल न करें.
बता दें कि दुनिया भर में हर साल करीब 24,000 लोग बिजली गिरने से जुड़े हादसों में मारे जाते हैं.