Why Do We Yawn
15 Feb 2023 By: Aajtak.in
aajtak logo

दूसरों को उबासी लेता देख आपको भी क्यों आती है?

Science behind yawn

क्या उबासी संक्रामक होती है?

आपने देखा होगा जब कोई उबासी लेता है तो उसके साथ मौजूद व्यक्ति भी उबासी लेता है.

Is Yawning infectious

क्या उबासी संक्रामक होती है? आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है? 

Yawning Science

एनिमल बिहेवियर नाम के जर्नल में गैलप ने अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित कराई है. इसमें उन्होंने बताया है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. 

जम्हाई हमारे दिमाग और शरीर के बीच होने वाली क्रियाशील प्रतिक्रिया है.

Why Do We Yawn

इससे शरीर खुद को आराम देता है. वहीं, दूसरे को उबासी लेता देख हमारा दिमाग भी रिएक्टिवेट हो जाता है. 

वह शरीर को संदेश भेजता है और हम बरबस ही जम्हाई लेने लगते हैं. 

साइंस के मुताबिक, जब हमारे शरीर का तापमान ज्यादा हो जाता है तब हम उबासी लेते हैं. 

शरीर को ठंडा करने और तापमान का संतुलन बनाने के लिए जम्हाई आती है.