हर इंसान की आंखों की पलकें एक नियमित अंतराल पर झपकती हैं.
क्या आपको पता है कि इंसान की आंखों के झपकने की वजह क्या है?
दरअसल, पलकें झपकाना एक तरह से आंखों की सुरक्षा का मैकेनिज्म है.
पलकें झपकते ही आंखों के अंदर सफाई होती है नमी बरकरार रहती है.
जैसे ही पलकें बंद होती हैं, अश्रु ग्रंथियों से निकला पदार्थ पूरी आंख में फैल जाता है.
इससे आंख की सतह पर पड़े धूल के कण साफ हो जाते हैं और जरूरी नमी बरकरार रहती है.
आम तौर पर हम अपनी आंखें 4 से 6 सेकंड पर झपकाते हैं.
हालांकि, धूल या धुएं वाले माहौल में आंखों को साफ रखने के बार इंसान तेजी से पलकें झपकाता है.