30 Nov 2022 By: Aajtak.in

एक कतार में कैसे चल पाती हैं चीटियां? जानें 

चीटीं दिखने में भले ही छोटी सी जीव लगे लेकिन यह हमारी कल्पना से ज्यादा अनुशासित और संगठित जीवन जीती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चींटियां हजारों और लाखों की तादाद में कॉलोनियों में रहती हैं और एक एक टीम की तरह हर काम करती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चीटियों का यह संगठित जीवन और अनुशासन बहुत कुछ उनके बीच के आपसी कम्यूनिकेशन पर निर्भर करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हम सभी ने चींटियों के झुंड को कतार में चलते हुए देखा होगा. क्या आपको पता है वे ऐसा कैसे कर पाती हैं?

Pic Credit: urf7i/instagram

चीटियों के शरीर में एक खास तरह का केमिकल उत्पन्न होता है जिसे 'फेरोमोन्स' कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस केमिकल के जरिए वे अपने इलाके का निर्धारण करती हैं, साथ ही जटिल सूचनाएं दूसरी चीटियों तक पहुंचाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन सूचनाओं में खाने के स्रोत, घरौंदे के लोकेशन से लेकर शिकारियों की मौजूदगी तक की जानकारी शामिल होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हर चींटी अधिकतम 20 तरह के फेरोमोन्स उत्पन्न करती है, जिसमें अलग-अलग तरह की जानकारी दर्ज हो सकती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चींटियों के एंटीना में ऐसे गुण होते हैं, जिनसे रास्ते में छोड़े गए केमिकल में छिपे संदेश को साथी चींटी डिकोड करती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में चींटियों का एक कतार में चलना रास्ते में छोड़े गए इसी फेरोमोन्स के जरिए आगे बढ़ने की प्रक्रिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram