सबसे पहले किसने की थी घुड़सवारी? अब मिला सबूत

By: aajtak.in

March 10, 2023

इंसानों को तेज गति से एक से दूसरे स्थान पर ले जाता है घोड़ा. लेकिन सबसे पहले घुड़सवारी किसने शुरू की थी. कौन चढ़ा था उसकी पीठ पर?

प्राचीन इंसानी हड्डियों की स्टडी से पता चला है कि 3021 से 2501 ईसा पूर्व यूरेशिया के यनमाया संस्कृति के लोगों ने घुड़सवारी शुरू की थी.

वो घोड़ों को दूध के लिए और सवारी के लिए पालते थे. ताकि अपने मवेशियों को संभाल सकें. इंसानों को गति देने वाले घोड़ों की ये पहेली बहुत पुरानी है.

यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी के शोधकर्ता कहते हैं कि ये मामला 3000 से 2500 BCE का है. हालांकि यह खोजना कठिन है पहला घुड़सवार कौन था.

प्राचीन ग्रीक, मिस्र के पुरानी संस्कृतियों घुड़सवारी के कई उदाहरण और किस्से मिलते हैं. उनकी कलाओं, कहानियों में जिक्र आता है.

फिलहाल जो सबूत मिले हैं, वो यनमाया संस्कृति के हैं. यनमाया का मतलब होता है गड्ढा. जिसमें उस संस्कृति के मृत लोगों को दफनाया जाता था.

ऐसे ही एक यनमाया कंकाल की जांच करने पर पता चला कि उस समय के इंसानों के पेल्विस और फीमर हड्डियां दबी हुई थीं. जैसी घुड़सवारों की होती हैं.

39 स्थानों से मिले 217 कंकालों की जांच करने के बाद पता चला कि 150 कंकाल यनमाया संस्कृति के हैं. Fvcsx ms 24 ने घुड़सवारी की थी.