झूठ पकड़ लेती है यह मशीन! जानें कैसे करती है काम 

8 March, 2022

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावालाका का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पॉलीग्राफ यानी झूठ पकड़ने वाली मशीन का सामना करना. इसे लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पॉलीग्राफ टेस्ट में देखा जाता है कि सवालों के जवाब देते समय क्या इंसान झूठ बोल रहा है या सच. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इंसान जब झूठ बोलता है, तब उसका हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर बदलता है. पसीना आता है. आंखें इधर-उधर जाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

टेस्ट में चार चीजें देखी जाती हैं. सांस लेने की दर, नाड़ी की गति, ब्लड प्रेशर और पसीना कितना निकल रहा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

टेस्ट के दौरान मशीन के चार या छह प्वाइंट्स को इंसान के सीने, उंगलियों से जोड़ दिया जाता है. फिर उससे पहले कुछ सामान्य सवाल पूछे जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद उससे अपराध से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इस दौरान मशीन के स्क्रीन पर इंसान की हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, नाड़ी आदि पर नजर रखी जाती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

टेस्ट से पहले भी इंसान का मेडिकल टेस्ट किया जाता है. तब उसके सामान्य हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, नाड़ी दर आदि को नोट कर लिया जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जब टेस्ट में सवाल पूछे जाने लगते हैं और जवाब देने वाला अगर झूठ बोलता है तो उस समय उसका हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, नाड़ी दर घटता या बढ़ता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर इंसान सच बोलता है, तब उसकी शारीरिक गतिविधियां सामान्य रहती हैं. जो इंसान झूठा बोलता है, उसके दिमाग से एक P3 सिग्नल निकलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में उसका हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. इन्हें सामान्य दरों से मिलाया जाता है. तुरंत पता चल जाता है कि ये जवाब सच है या झूठ. 

Pic Credit: urf7i/instagram