6 Dec 2022 By: Aajtak.in

यह ज्वालामुखी फटा तो खत्म होगी दुनिया? जानें क्यों दावा

प्राकृतिक तौर पर दुनिया के सबसे ज्यादा संवेदनशील जगहों में से एक है यलोस्टोन सुपरवॉल्कैनो. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्राचीन समय से यह धारणा रही है कि यह महाज्वालामुखी किसी दिन दुनिया के खात्मे की वजह बनेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दरअसल, इसके नीचे बहुत बड़ी मात्रा में गर्म लावा की खोज हुई है. यह खुलासा 18 साल की स्टडी के बाद हुआ. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हाल ही में वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि यलोस्टोन सुपरवॉल्कैनो के नीचे जितना सोचा गया था, उससे कहीं ज्यादा गर्म लावा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह खोज अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों की एक टीम ने की है. ताकि इसके अगले बड़े विस्फोट का पता किया जा सके. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यलोस्टोन के नीचे बहुत बड़ा मैग्मा रिजरवायर है. यह नहीं पता कि इतना ज्यादा गर्म लावा कब फूटेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह इलाका भौगोलिक तौर पर संवेदनशील है. स्टडी में पता चला कि यलोस्टोन सुपरवॉल्कैनो के नीचे गर्म लावा का बहुत बड़ा स्रोत है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यलोस्टोन सुपरवॉल्कैनो का काल्डेरा 70X45 किलोमीटर का है. यानी इतना बड़ा गड्डा जो कभी फटा तो आफत आ जाएगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इससे पहले इसमें जो भयानक विस्फोट हुआ था, वह 6.40 लाख साल पहले हुआ था. तब यह काल्डेरा बना था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस ज्वालामुखी के आसपास हर साल औसतन 1000 से 2000 ऐसे भूकंप आते हैं, जो नापे जा सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह जगह इंटरनेशनल यूनियन ऑफ जियोलॉजिकल साइंसेस का हेरिटेज साइट है. यहां कई गर्म पानी के तालाब और प्राकृतिक फव्वारे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram