इंसानों ने बनाया असली से भी 100 गुना ज्यादा गर्म 'सूरज'!
अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने पहली बार न्यूक्लियर फ्यूजन से अधिक ऊर्जा प्राप्त करने में सफलता हासिल की है.
इस उपलब्धि से भविष्य में लोगों को इसके जरिए साफ-सुथरी, सस्ती और प्रदूषण मुक्त ऊर्जा सप्लाई हो सकती है.
कैलिफोर्निया में नेशनल इग्निशन फैसिलिटी के शोधकर्ताओं ने इस क्षमता को प्रदर्शित किया. इसे 'फ्यूजन इग्निशन' कहते हैं.
ये है वो लैब जहां पर न्यूक्लियर फ्यूजन के जरिए सूरज से ज्यादा गर्म नकली सूरज बनाया गया.
एक सोने के कनस्तर में ड्यूटेरियम और ट्रिटियम के एक्सट्रा न्यूट्रॉन के साथ हाइड्रोजन के दो अणुओं से बने ईंधन के 1 मिलिमीटर पैलेट पर 192 लेजर दागे गए.
जब लेजर कनस्तर से टकराते हैं, तो वो एक्स-रे पैदा करते हैं, जो 30 लाख डिग्री सेल्सियस से अधिक तक गर्म होता है. यानी सूरज की सतह से 100 गुना अधिक गर्म.
यदि आप इन स्थितियों को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं, तो ईंधन फ्यूज हो जाएगा और ऊर्जा जारी करेगा. यह फिलहाल चुनौतीपूर्ण है. लेकिन भविष्य में यह संभव है.
न्यूक्लियर फ्यूजन पर लगातार काम करने की जरुरत है. इसमें लगातार सुधार संभव है. सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए वैज्ञानिक दशकों से काम कर रहे हैं.
US, Nuclear Fusion, Fusion Reaction, Cheap Electricity, limitless clean energy, National Ignition Facility, Lawrence Livermore National Laboratory, California