14 May 2024
वैज्ञानिकों को स्टडी से पता चला है कि अमेरिका में 9 से ज्यादा की तीव्रता का महाभूकंप आने वाला है, जिसके कारण 100 फीट ऊंची सुनामी भी आ सकता है.
अमेरिका के वैंकूवर, सिएटल, वॉशिंगटन, ओरेगॉन और सैन फ्रांसिस्को पर 9 तीव्रता के महाभूकंप का खतरा मंडरा रहा है. आइए जानते हैं इसके कारणों को...
अमेरिका के पश्चिमी तट पर समंदर के अंदर एक फॉल्ट लाइन (Underwater Faultline) है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि ये फॉल्ट लाइन किसी भी दिन भयानक भूकंप और सुनामी ला सकता है.
यह फॉल्ट लाइन करीब 966 किलोमीटर लंबी है. दक्षिणी कनाडा से उत्तरी कैलिफोर्निया तक.
वैज्ञानिकों ने हाल ही में इस समुद्री इलाके का नक्शा बनाया. अंडरवाटर मैपिंग की. इस इलाके को कैसकेडिया सबडक्शन जोन (Cascadia Subduction Zone) कहते हैं.
आमतौर पर फॉल्ट लाइन दो हिस्सों में बंटी हुई होती है. लेकिन यह फॉल्ट लाइन चार टुकड़ों में बंट रही है. यह एक बड़े खतरे की निशानी है.
अगर यहां पर टेक्टोनिक प्लेटों में जरा सी भी हलचल हुई, तो यह फॉल्ट लाइन बड़े पैमाने पर जमीन के ऊपरी सतह पर भारी तबाही मचाएगा.
वैज्ञानिकों का मानना है कि कैसकेडिया सबडक्शन जोन में इतनी ताकत है कि ये 9 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप ला सकता है.
Credit: Getty
अगर ऐसा होता है तो अमेरिका के पश्चिमी तट पर 100 फीट या उससे ज्यादा ऊंची सुनामी लहरें उठेंगी. जिसकी वजह से 10 हजार लोगों के मारे जाने की आशंका है.