Space Station से देखा UFO! NASA ने बंद किया लाइव फीड! देखिए वीडियो

19 Dec 2024

International Space Station के पीछे से तेज रोशनी वाला UFO जाते हुए देखा गया है. दावा किया जा रहा है कि यह एलियन यान है. 

इस रोशनी को लोगों ने करीब 40 मिनट तक लाइव स्ट्रीम में देखा. इसके बाद नासा ने स्पेस स्टेशन से चल रही लाइव फीड को बंद कर दिया.

NASA ने पिछले साल सितंबर में कहा था कि उन्हें नहीं पता कि UFO या UAP क्या होता है. लेकिन उन्हें ये जरूर पता है कि इनका दूसरी दुनिया से कोई लेना देना नहीं है.

नासा ने ये वादा किया है कि वो साइंटिफिक तरीके से इन एलियन या यूएफओ की खोज करेगा.

हमेशा से चर्चा और विवाद का विषय रहा है. UFO को अमेरिका अलग नाम से बुलाने लगा है. इसे कहता है UAP - Unidentified Anomalous Phenomena.

पिछले साल अमेरिका की एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2004 तक 140 मामले सामने आए थे, जिसमें एलियन स्पेसशिप देखे गए थे. इन घटनाओं की रिपोर्ट अमेरिकी मिलिट्री ने की थी.