तुर्की में जमीन खिसकने का सबूत मिला, देखें सैटेलाइट तस्वीर
By Aajtak.in
09 Feb 2023
जमीन खिसकने का सबूत
तुर्की में जमीन खिसकने के सबूत मिल गए हैं. इसकी सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है.
सैटेलाइट तस्वीर USGS ने जारी की है, जिसमें दो सड़कें हो हिस्सों में अलग हुई दिख रही हैं.
6 फरवरी 2023 को तुर्की में दो बार सात से ज्यादा तीव्रता के भूकंप आए थे. 7.8 और 7.5.
इटली के साइंटिस्ट डॉ. कार्लो डॉगलियोनी ने स्टडी में बताया कि तुर्की की जमीन 10 फीट खिसक गई है.
तुर्की के तीन फॉल्ट लाइन में तीन जगहों पर 150, 300 और 500 किलोमीटर लंबी दरार आई है.
मार्च 2011 में जापान में आए भूकंप की वजह से वह देश भी करीब 8 फीट खिसक गया था.
भारत में भी अलग-अलग भूकंपों ने कई बार जमीनों को खिसकाया है. इसके साइंटिफिक सबूत भी मिले हैं.
2015 में नेपाल में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से काठमांडू 30 सेकेंड में 10 मीटर खिसक गया था.
6.5 से ऊपर के भूकंप किसी भी टेक्टोनिक प्लेट को तीन फीट तक खिसका सकता है. बड़े भूकंप तो 30 से 45 फीट तक खिसका देते हैं.
6.5 से ऊपर के भूकंप किसी भी टेक्टोनिक प्लेट को तीन फीट तक खिसका सकता है. बड़े भूकंप तो 30 से 45 फीट तक खिसका देते हैं.
ये भी देखें
धरती की पहरेदारी अब आसमान से, ISRO करेगा हाई-टेक सैटेलाइट लॉन्च
भारत तैयार कर रहा 'Robot Army', जो लाएगा दुश्मनों की बर्बादी!
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!