अंधेरे में चमकती रोशनी... चांद पर आराम फरमा रहे विक्रम लैंडर की तीन नई PHOTOS
14 Sept 2023
Chandrayaan-3 का विक्रम लैंडर इस समय चांद की सर्दी वाली रात में सो रहा है. लेकिन उसकी तस्वीरें सामने आ रही हैं.
इस बार उसकी फोटो क्लिक की है दक्षिण कोरिया के मून ऑर्बिटर दनूरी (Danuri) ने. इसमें शिव शक्ति प्वाइंट (Shiva Shakti Point) भी दिख रहा है, यानी वो जगह जहां पर विक्रम लैंडर उतरा है.
कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बताया कि यह तस्वीर 27 अगस्त को ली गई थी. ताकि हम भी चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर होने वाली सफल लैंडिंग की खुशी मना सकें.
यह दुनिया में पहली बार हुआ है जब चांद के दक्षिणी ध्रुव इलाके में कोई यान सही सलामत उतरा है. जबकि रूस का लूना-25 क्रैश कर गया था.
शिव शक्ति प्वाइंट चांद के दक्षिणी ध्रुव से करीब 600 किलोमीटर दूर है. दनूरी ने जो फोटो ली है वह 250 सेंटीमीटर प्रति पिक्सेल रेजोल्यूशन की है.
इस जगह पर मौजूद चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर दुनिया भर के लिए आकर्षण का केंद्र है. इसलिए अमेरिका के नासा के लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर (LRO) ने भी इसकी फोटो खींची थी.
LRO की तस्वीर 50 सेंटीमीटर प्रति पिक्सेल रेजोल्यूशन की है. जबकि, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर की तस्वीर 32 सेंटीमीटर प्रति पिक्सेल रेजोल्यूशन की है.
तीनों ही स्पेसक्राफ्ट यानी अंतरिक्ष यान अलग-अलग समय में लॉन्च किए गए थे. यानी तीनों में अपने समय की तकनीक और कैमरे लगे हैं.
जिसका फायदा इसरो को तो मिल ही रहा है, पूरी दुनिया को मिल रहा है. ये तस्वीरें बताती हैं कि चंद्रयान-3 को लेकर दुनिया में किस तरह का क्रेज है.