5th December 2022 By:  Aajtak.in

महाविनाश को न्योता दे रहे दीमक! जानें क्या कहती है स्टडी 

ग्लोबल वार्मिंग यानी धरती का तापमान बढ़ने को लेकर वैज्ञानिक लगातार चिंता जता रहे हैं.

माना जा रहा है कि इसी वजह से 6वां महाविनाश होगा, जिसमें पानी उबलकर सूख जाएगा और पत्थर पिघल जाएंगे. 

हालांकि, भविष्य का विनाश कुदरती न होकर, हमारी वजह से होगा, ऐसा माना जा रहा है. 

इंसानी गतिविधियों के कारण धरती लगातार गर्म हो रही है. ऑक्सीजन घट रही है. ये रफ्तार काफी ज्यादा है. 

पता लगा है कि घरों के फर्नीचर और किताबों को बर्बाद करने वाला ये मामूली सा जीव ग्लोबल वार्मिंग से भी जुड़ा हुआ है. 

ताजा स्टडी बताती है कि गर्म मौसम में दीपक बहुत ज्यादा तेजी से लकड़ी खाने लगते हैं. 

दीमक लकड़ियों को खाकर डिकंपोज करने लगते हैं. इससे कार्बन डायऑक्साइड और मीथेन गैस निकलती है. 

ये वही ग्रीन हाउस गैसें हैं, जो तापमान को तेजी से बढ़ा रही हैं. दीमकों पर हुई स्टडी के नतीजे देखने के लिए क्लिक करें. 

Click Here