2 March, 2022

आया ऐसा बायोसीमेंट जो कम कर देगा घर बनाने का खर्च


सिंगापुर में नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU Singapore) के वैज्ञानिकों ने कचरे से बायोसीमेंट बनाने का एक तरीका खोजा है.

Pic Credit: urf7i/instagram

बायोसीमेंट एक प्रकार का रिन्यूएबल सीमेंट है, जो हार्डनिंग रिएक्शन के लिए बैक्टीरिया का इस्तेमाल करके मिट्टी को एक ठोस ब्लॉक में बांधता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

बायोसीमेंट अब एनटीयू के वैज्ञानिकों द्वारा दो सामान्य वेस्ट मटेरियल - औद्योगिक कार्बाइड स्लज (कीचड़) और यूरिया (स्तनधारी मूत्र से निकला) का उपयोग करके बनाया गया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

उन्होंने यूरिया को कैल्शियम आयनों के साथ मिलाकर औद्योगिक कार्बाइड कीचड़ में एक कठोर सॉलिड बनाने के लिए एक विधि का आविष्कार किया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अवक्षेप मिट्टी के कणों को एक साथ बांधता है और जब यह प्रतिक्रिया मिट्टी में होती है, तो उनके बीच गैप को भर देता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

जिसके कारण मिट्टी का एक कॉम्पैक्ट मास होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

इससे एक बायोसीमेंट ब्लॉक बनता है, जो मजबूत होने के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाला और पानी के लिए अभेद्य होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

वैज्ञानिकों के अनुसार इस सीमेंट के मार्केट में आने से घर बनाने का खर्च बेहद हद तक कम हो जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram
साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More