दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां रात 12 बजकर 43 मिनट पर सूरज छिपता है और महज 40 मिनट के अंतराल पर उग आता है.
यह नजारा नाॅर्वे में देखने को मिलता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसाल में करीब ढाई महीना यहां सूरज छिपता ही नहीं. इसलिए इसे 'कंट्री ऑफ मिडनाइट सन' कहा जाता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramयूं तो नॉर्वे की खूबसूरती देखते ही बनती है. इसका शुमार दुनिया के अमीर मुल्कों में होता हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramये देश आर्किटिक सर्कल के अंदर आता है. मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक यहां सूरज अस्त नहीं होता है.
यह घटना नॉर्वे के उत्तरी छोर पर मौजूद हेमरफेस्ट शहर में होती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramवैज्ञानिकों के मुताबिक, इस समय 66 डिग्री उ. अक्षांश से 90 डिग्री उ. अक्षांश तक का धरती का पूरा हिस्सा सूरज की रोशनी में रहता है.
Pic Credit: imouniroy Instagram
इसका मतलब ये है कि यहां 24 घंटे दिन रहता है. रात होती ही नहीं.
इसी वजह से नॉर्वे में ये विचित्र घटना होती है और आप आधी रात के वक्त भी यहां सूरज उगता देख सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagram