आज दिखेगा Strawberry Moon, जानिए Honey Moon से क्या है इसका कनेक्शन

21 June 2024

Credit: Getty

आज, 21 जून को ऐसा चंद्रमा दिखने वाला है, जिसे Strawberry Moon कहा जाता है. इस चंद्रमा के और भी कई नाम हैं. लेकिन इसे आमतौर पर स्ट्रॉबेरी मून कहते हैं.

Credit: Getty

स्ट्रॉबेरी मून को हॉट मून, हनी मून (Honey Moon) और रोज मून भी कहा जाता है. हैरानी की बात ये है कि इस चांद का 'हनीमून' से सीधा संबंध है.

Credit: Getty

उत्तरी अमेरिका के एल्गोनक्विन आदिवासियों ने इसका नाम स्ट्रॉबेरी मून रखा था. क्योंकि इसी समय उत्तरी अमेरिका में स्ट्रॉबेरी फल काटने का वक्त होता है.

Credit: Getty

अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री की एस्ट्रोफिजिसिस्ट जैकी फैहर्टी ने बताया कि नाम के आधार पर लोग चांद का रंग समझने की कोशिश करते हैं.

लेकिन ये स्ट्रॉबेरी के रंग का या लाल या गुलाबी एकदम नहीं दिखेगा. ये अपनी पीली रोशनी के साथ दिखाई देगा. जैकी कहते हैं कि यह स्वर्णिम यानी सोने के रंग जैसा पीला दिखेगा. हल्का लाल रंग का असर होगा.

Credit: Getty

असल में ग्रे रंग का चांद सूरज की रोशनी और वायुमंडल में मौजूद गैसों और रसायनों की वजह से अलग रंगों में दिखता है. 

Credit: Getty

नासा के मुताबिक, यूरोपियन लोग इसे हनी मून भी कहते हैं, क्योंकि इस समय शहद के छत्ते तैयार हो चुके होते हैं. उसमें से शहद निकालने का समय होता है.

Credit: Getty

इसका शादी वाले हनीमून से भी संबंध है. इसी समय दुनियाभर के कई देशों में शादियां होती हैं. शादियों के बाद अक्सर लोग हनीमून पर जाते हैं. 

Credit: Getty

तो आप इस स्ट्रॉबेरी मून को 20 से 22 जून तक देख सकते हैं . लेकिन इसका बेहतरीन नजारा 21 जून को देखने को मिलेगा.

Credit: Getty