Space X रॉकेट के लेटेस्ट टेस्ट की दुनियाभर में क्यों हो रही है चर्चा? 

17 Oct 2024

Credit: SpaceX 

स्पेसएक्स के पांचवें स्टारशिप की लॉन्चिंग और लैंडिंग ने इतिहास रच दिया. लॉन्चिंग तो सामान्य पहले के चार स्टारशिप रॉकेटों की तरह ही थी लेकिन लैंडिंग खास थी.

Credit: SpaceX 

इस बार स्टारशिप का बूस्टर यानी पहला स्टेज समंदर में तैरते प्लेटफॉर्म या लॉन्च पैड पर लैंड नहीं हुआ. वह जमीन को छू भी नहीं पाया. इससे पहले लॉन्च पैड के मैकेनिकल आर्म्स ने उसे हवा में ही पकड़ लिया.

Credit: SpaceX 

स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk ने इस बार चुनौती का स्तर बढ़ा दिया था. उन्होंने बूस्टर की लैंडिंग के लिए मैकेनिकल आर्म्स (Mechazilla) का इस्तेमाल कराया. वह भी लॉन्चिंग से सिर्फ सात मिनट के अंदर.

Credit: SpaceX 

मेकाजिला एक तरह की मैकेनिकल बांह हैं, जो रॉकेट बूस्टर को नजदीक आते ही पकड़ लेता है. इस बार लॉन्च पैड में विशालकाय और मजबूत आर्म्स लगाए गए थे. जिन्होंने 232 फीट लंबे बूस्टर को खुद में फंसा लिया.

Mechazilla क्या है? 

Credit: SpaceX 

एलन मस्क ने अपने X हैंडल पर लिखा कि टावर ने रॉकेट को पकड़ लिया. इस खतरनाक और नए लैंडिंग का फैसला इस मिशन के फ्लाइट डायरेक्टर का था. 

Elon Musk ने क्या कहा?

फ्लाइट डायरेक्टर को ही डिसाइड करना था कि रीयल टाइम बूस्टर कितनी गति में नीचे आएगा. कितना घूमेगा ताकि उसे मैकेनिकल आर्म्स पकड़ सके. मैन्युअल कंट्रोल लेना था या नहीं.

फ्लाइट डायरेक्टर का रोल

Credit: SpaceX 

स्टेनलेस स्टील से बने स्पेसक्राफ्ट के ऊपर रेट्रो इंजन लगे हैं. जो इसे वापस नीचे आने में मदद करते हैं. उन्हें कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं.  

रेट्रो इंजन का रोल

Credit: SpaceX 

पहले यह फ्लाइट एक घंटे की थी. लेकिन रॉकेट आराम से हिंद महासागर के ऊपर तक गए. बूस्टर वापस आया और लॉन्च पैड के आर्म्स में आकर सेट हो गया.  

Credit: SpaceX