5ade3e11b0d8ed1ea1e75d85ee0ebc52

अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं तो ऐसे होगी ट्रेनिंग, जानिए कितना आएगा खर्च

AT SVG latest 1

16 Sep 2024

Credit: Pinterest

4c4242913f34488f0d4d043bdfaaf3d4

घूमने के शौकीन लोग हमेशा नई जगह एक्सप्लोर करना चाहते हैं. इसके लिए वे कभी देश तो कभी विदेश का प्लान करते रहते हैं.

Credit: Pinterest

06f297933b875641719f6e8a9a0591e0

लेकिन अगर आप देश के साथ-साथ विदेश घूमकर बोर हो गए हैं तो आप अपनी अगली ट्रिप के लिए अंतरिक्ष घूमने का प्लान कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि 12 सितंबर 2024 को मानव इतिहास में ये पहली बार हुआ जब दो आम इंसानों ने नए एडवांस प्रेशराइज्ड सूट पहनकर 737km ऊंचाई पर स्पेस वॉक किया.

Credit: Spacex

zg203kWl_Xr0NRym

zg203kWl_Xr0NRym

SpaceX ने 10 सितंबर, 2024 को Polaris Dawn को लॉन्च किया था. इस मिशन के जरिए चार लोगों को अंतरिक्ष में ड्रैगन क्रू कैप्सूल (Dragon Crew Capsule) के जरिए ले जाया गया. 

Credit: Spacex

6IiK86FSh5aStxup

6IiK86FSh5aStxup

2222

अंतरिक्ष की सैर (Spacewalk) करने के लिए आपको अपनी जेब से अरबों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. 

Credit: Spacex

6b322aeb03b13b34dcc19b1c903e1e72

स्पेस में जाने वाली स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल की एक सीट की कीमत करीब 55 मिलियन डॉलर है. यानी 461.41 करोड़ रुपए से भी ज्यादा.

 55 मिलियन डॉलर में आपको एक ड्रैगन कैप्सूल सीट और एक खास तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी. आपके पैसे से आपके शरीर के मुताबिक स्पेस सूट तैयार किया जाता है.

Credit: Spacex

eOnvhAYt9N52JwuZ 1

eOnvhAYt9N52JwuZ 1

स्पेस में कौन व्यक्ति जा सकता है कौन नहीं, इसका सेलेक्शन सिर्फ स्पेस कंपनी ही कर सकती है. 

Credit: Spacex

6IiK86FSh5aStxup

6IiK86FSh5aStxup

33

इसके साथ ही सिलेक्शन व्यक्ति के स्किल, अनुभव और शारीरिक फिटनेस पर भी निर्भर करता है.

Credit: Spacex

अंतरिक्ष की सैर करने के लिए आपको नासा या स्पेसएक्स या किसी अन्य कंपनी के स्पेसक्राफ्ट में बिठाकर भेजा जाएगा.

Credit: Spacex

6IiK86FSh5aStxup

6IiK86FSh5aStxup

 रॉकेट की मदद से स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में छोड़ा जाता है. इसके बाद एस्ट्रोनॉट उससे बाहर निकल कर स्पेसवॉक करते हैं.  अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद भी एस्ट्रोनॉट तार से बंधे रहते हैं.

Credit: Spacex

zg203kWl_Xr0NRym

zg203kWl_Xr0NRym

स्पेस में जाने के लिए एक खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है.  इस दौरान परिस्थितियों को संभालने के लिए कठिन शारीरिक ट्रेनिंग, फिजिकल कंडिशनिंग कराई जाती है. 

Credit: Spacex

eOnvhAYt9N52JwuZ

eOnvhAYt9N52JwuZ

इसके साथ ही स्पेसवॉक से संबंधित तकनीकी और वैज्ञानिक प्रोसीजर का ज्ञान दिया जाता है. स्विमिंग पूल्स में स्पेसवॉक की ट्रेनिंग होती है.

Credit: Spacex

साथ ही वर्चुअल रियलिटी प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग होती है. इमरजेंसी ट्रेनिंग कराई जाती है, ताकि अनचाही स्थिति में बचा जा सके. इस दौरान मिशन के ऑब्जेक्टिव समझाया जाता है.

Credit: Spacex