सूरज के सबसे करीब पहुंचे यान के कैमरे में कैद हुआ सौर तूफान! देखें VIDEO

आजतक साइंस डेस्क

20 Sept 2023

NASA का सूर्य मिशन यानी पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) हाल ही में सूरज से निकलने वाली तीव्र सौर लहर में फंस गया.

उसके कैमरे में सौर तूफान की तस्वीर कैद हुई. इतने नजदीक से ली गई यह सौर तूफान की पहली तस्वीर या वीडियो है. (Video Credit-Johns Hopkins Applied Physics Laboratory)

पार्कर सोलर प्रोब के कैमरे के सामने से कोरोनल मास इजेक्शन को निकलते देखा जा सकता है. वीडियो में तूफान की आवाज भी कैद हुई है. 

CME सूरज के वायुमंडल से निकलने वाले सुपर-हॉट प्लाज्मा के भयानक विस्फोट से पैदा होती है.

यह इतनी ताकतवर होती है कि अगर यह धरती तक पहुंच जाए, तो रेडियो ब्लैकआउट कर सकती है.

इसके अलावा सैटेलाइट्स को नष्ट कर सकती हैं. बिजली के ग्रिड उड़ा सकती हैं. या उन्हें बंद कर सकती हैं.

जॉन्स हॉपकिंस एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी के मुताबिक सौर लहर यानी CME कई बार इतने ताकतवर मैग्नेटिक फील्ड पैदा करती हैं, जो अरबों टन प्लाज्मा छोड़ती हैं. 

NASA ने कहा कि पार्कर सोलर प्रोब से जो CME टकराई है, वो अब तक के सबसे ताकतवर सौर तूफानों में से एक रही है. 

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.