ISRO sslv Launch, isro sslv launch news, isro sslv launch, small satellite launch vehicle, Shriharikota, Satish Dhawan Space Center, ISRO
6 Feb, 2023 By: Aajtak.in
aajtak logo

छोटा सा रॉकेट, अंतरिक्ष में बड़ा कदम उठाने जा रहा भारत! 

ISRO sslv Launch, isro sslv launch news, isro sslv launch, small satellite launch vehicle, Shriharikota, Satish Dhawan Space Center, ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो 10 फरवरी 2023 को स्मॉल स्टैलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) का टेस्ट करेगा. 

ISRO sslv Launch

ISRO sslv Launch, isro sslv launch news, isro sslv launch, small satellite launch vehicle, Shriharikota, Satish Dhawan Space Center, ISRO

इसके जरिए इसरो  अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-07 को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है. 

ISRO sslv Launch, isro sslv launch news, isro sslv launch, small satellite launch vehicle, Shriharikota, Satish Dhawan Space Center, ISRO

एसएसएलवी रॉकेट में मुख्य सैटेलाइट 334 किलोग्राम वजनी EOS-07 होगा. इसके साथ दो और छोटे सैटेलाइट्स जा रहे हैं. 

पिछले लॉन्च में हुई चूक पर इसरो ने कहा था कि सिर्फ दो सेकेंड की गड़बड़ी की वजह से सैटेलाइट गलत ऑर्बिट में चले गए थे.

एसएसएलवी का इस्तेमाल छोटे सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग के लिए होता है. यह एक स्मॉल-लिफ्ट लॉन्च व्हीकल है. 

SSLV रॉकेट के एक यूनिट पर 30 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जबकि PSLV पर 130 से 200 करोड़ रुपये आता है. 

यानी जितने में एक पीएसएलवी रॉकेट जाता था. अब उतनी कीमत में चार से पांच SSLV लॉन्च हो जाएंगे. बाकी डिटेल्स नीचे पढ़ें. 

Click Here