बारिश बनी मुसीबत, रोमानिया में तबाही का मंजर

29 July 2025

आजतक साइंस डेस्क

रोमानिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तेज बारिश के कारण निएमट और सूसेवा काउंटियां हैं सहित कई इलाकों में भीषण बाढ़ आ गई.

Credit: Reuters

कई गांव जलमग्न हो चुके हैं और सैकड़ों लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. प्रमुख नदियों के तट टूटने से हालात और बिगड़ गए.

Credit: Reuters

अचानक आई बाढ़ ने घरों, सड़कों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बारिश के साथ तेज हवाओं ने घरों की छतें उड़ा दीं और बड़े-बड़े पेड़ जड़ों से उखड़ गए हैं.

Credit: AP

रोमानिया का ब्रोस्टेनी गांव पूरी तरह से प्रभावित है, जहां पहुंचने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. 

Credit: AP

जल प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक बिस्त्रिता नदी का जलस्तर 390 सेंटीमीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ज्यादा है. 

Credit: AP

बचाव एजेंसियों ने अब तक लगभग 890 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और कुछ इलाकों में मोबाइल नेटवर्क भी बाधित है.

Credit: AP

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है.

Credit: Reuters