सऊदी अरब पहली बार स्पेस स्टेशन पर भेजेगा महिला एस्ट्रोनॉट
By: aajtak.in
April 07, 2023
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए दूसरी निजी यात्रा 8 मई 2023 को हो सकती है. इसे Axiom Space कंपनी करा रही है.
इसमें चार एस्ट्रोनॉट्स जा रहे हैं- कमांडर पेगी- व्हिटसन, पायलट जॉन शॉफनर, मिशन स्पेशलिस्ट अली अरकारनी और रायानाह बर्नावी.
मिशन का नाम Ax-2 है. चारों को SpaceX कंपनी के ड्रैगन कैप्सूल से स्पेस स्टेशन की यात्रा करनी है. ये लोग 10 दिन स्पेस स्टेशन पर बिताएंगे.
ड्रैगन कैप्सूल को स्पेसएक्स कंपनी के फॉल्कन-9 रॉकेट के जरिए नासा केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा.
ये चारों एस्ट्रोनॉट्स स्पेस स्टेशन पर 20 एक्सपेरीमेंट करेंगे. Ax-2 मिशन Ax-1 से 13 महीने बाद हो रहा है.
अली अरकारनी और रायानाह बर्नावी पहले सऊदी अरेबियन एस्ट्रोनॉट्स क्लास के हैं, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जा रहे हैं.
रायानाह बर्नावी सऊदी अरब की पहली महिला हैं, जो अंतरिक्ष की यात्रा और स्पेस स्टेशन पर जा रही हैं.
ये भी देखें
बारिश बनी मुसीबत, रोमानिया में तबाही का मंजर
मां के गर्भधारण का महीना तय करता है आपका बॉडी फैट
समंदर में मिला 22 टन सोने-चांदी का खजाना! ऐसे करीब 250 और जहाज...
दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट, नहीं सुलझ रहा इस वॉल्कैनो का रहस्य!