बाजार में दुनियाभर के कॉस्मेटिक्स और कैप्सूल्स भरे पड़े हैं, जो लोगों को कुछ दिनों में यंग दिखाने का दावा करते हैं.
हालांकि इनका असर कुछ खास नहीं होता. उम्रदराज लोगों में युवा बनाने के लिए साइंटिस्ट लंबे समय से प्रयोग कर रहे थे.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स की एक रिसर्च पर भरोसा करें तो शायद कुछ समय बाद 50 साल का इंसान भी 30 साल जितना ताकतवर और जवान दिखेगा.
बोस्टन की लैब्स में बूढ़े और कमजोर नजर वाले चूहों को ज्यादा स्वस्थ चूहों में बदल दिया गया, यहां तक कि उम्र के कारण कमजोर पड़ी नजर भी ठीक हो गई.
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल और बोस्टन यूनिवर्सिटी के इस जॉइंट शोध को वैज्ञानिक पत्रिका सेल में जगह मिली. शोधकर्ताओं ने साफ कहा कि उम्र रिवर्जिबल प्रोसेस है.
शोध इस विचार पर शुरू हुआ कि शरीर में युवावस्था की बैकअप कॉपी रहती है. इस कॉपी को ट्रिगर किया जाए तो सेल्स रीजेनरेट होंगी और उम्र पीछे लौटने लगेगी.
हालांकि, बहुत छोटे ग्रुप पर रिसर्च हुई है, इसलिए वैज्ञानिक उत्साहित होने के बावजूद फिलहाल निश्चित नहीं हैं कि ये प्रोसेस इंसानों पर भी उतनी ही कारगर होगी.
रिसर्च में कुछ और भी दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं. डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.